कोलकाता : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के विस्तृत इलाके में भीषण गर्मी के बीच सोमवार को बारिश शुरु हुई है। कोलकाता के साथ ही हावड़ा और हुगली के आसमान में काले बादल छाए होने की वजह से दोपहर के समय ही अंधेरे के जैसा माहौल हो गया है। इसके साथ ही रिमझिम बारिश शुरू हुई है जिसकी वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। सुबह 11:30 बजे के करीब ही कोलकाता के साथ ही आसपास के जिलों में हल्की बारिश की शुरुआत हो गई थी।
उल्लेखनीय है कि पिछले 15 दिनों से लगातार तापमान के 40 डिग्री से अधिक रहने की वजह से लोगों को गर्मी से बुरा हाल रहा है। इसमें सोमवार को बारिश ने काफी राहत दी है। मौसम विभाग ने बताया है कि अगले 72 घंटे तक इसी तरह का मौसम रहने वाला है। छिटपुट बारिश होती रहेगी जिसकी वजह से गर्मी से हल्की राहत मिलेगी।