‘आरआरआर’ की टीम ने दिल्ली में फिल्म का अनोखे तरीके से किया प्रमोशन

नयी दिल्ली : हाल ही में आलिया भट्ट, राम चरण, जूनियर एनटीआर और डायरेक्टर एसएस राजमौली अपनी आनेवाली फिल्म ‘आरआरआर’ के प्रमोशन के सिलसिले में दिल्ली आए थे। कनॉट प्लेस के पीवीआर प्लाजा में आयोजित कार्यक्रम हुआ। लंबे इंतजार के बाद ‘आरआरआर’ 25 मार्च को रिलीज होने जा रही है। ‘आरआरआर’ दो क्रांतिकारियों की एक काल्पनिक कहानी है, जिन्होंने ब्रिटिश राज के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी।

मीडिया के साथ बातचीत में फिल्म में अहम किरदार निभा रहीं आलिया ने अपने सह—कलाकारों और निर्देशक की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘आरआरआर’ में काम करना एक अभूतपूर्व अनुभव साबित हुआ। जिस तरह से डायरेक्टर राजमौली सर ने अमर चित्रकथा की कहानियों को सुनाया, वह आश्चर्यजनक था। मैं बहुत आभारी हूं कि आखिरकार बहुप्रतीक्षित यह फिल्म रिलीज हो रही है, क्योंकि वर्ष 2019 के बाद से यह फिल्म हम सबके लिए एक लंबी यात्रा रही है।

यह जूनियर एनटीआर की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की पहली यात्रा थी और वह इसके लिए बहुत ऊर्जावान भी नजर आ रहे थे। उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया, ”आरआरआर’ के निर्माण के पीछे बहुत मेहनत लगी है। मेरे और चरण के सामने ढेर सारी चुनौतियां आईं। फिल्म में हमने कुछ पागलपन जैसे एक्शन दृश्यों को शूट किया है, हमारे काम का सबसे कठिन हिस्सा राजमौली सर को हमारे ऐसे प्रदर्शन के लिए ‘हां’ कराना था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

− 7 = 1