रूस ने यूक्रेन के आयुध भंडार की तबाही का किया दावा
वाशिंगटन : रूस की मिलिटरी कमान ने दावा किया है कि उसने पहली बार सुपरसोनिक मिसाइल हमले में यूक्रेन के विशाल भूमिगत आयुध भंडार को तबाह कर दिया है।
इस भंडार गृह में बड़ी संख्या में मिसाइलें और गोला बारूद थे। यह आयुद्ध भंडार राजधानी कीव से 350 मील पश्चिम में डिलेटीन नामक गांव में था।
अमेरिकी मीडिया ने अपने सूत्रों से इस रूसी दावे की सच्चाई की पुष्टि तो नहीं की है, लेकिन रूसी मीडिया के हवाले से बताया है कि रूस के मेजर जनरल ईगोर कोनेशनकोव ने शनिवार को एक सरकारी मीडिया “रिया” टेलीग्राम चैनल को एक वीडियो प्रसारण में दावा किया है कि इस “किंजाल एविएशन” नामक सुपरसोनिक मिसाइल के ज़रिए यूक्रेन के विशाल आयुध भंडार को तबाह कर यूक्रेन की कमर तोड़ दी है। इसे सुपरसोनिक एयरोबैलेस्टिक मिसाइल भी कहा जा रहा है।
रिया चैनल पर बताया जा रहा है कि इस एयरोबैलेस्टिक मिसाइल का हमला उस समय हुआ, जब यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदोमीर जेलेंस्की एक प्रसारण में रूस के राष्ट्रपति वलादिमीर पुतिन से सीधे बातचीत करने और दोनों देशों की क्षेत्रीय अखंडता और न्याय की स्थापना की मांग कर रहे थे।