सलाइन कांड : मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज के दो वरिष्ठ चिकित्सकों से सीआईडी मुख्यालय में पूछताछ

कोलकाता : मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज में सलाइन कांड से जुड़ी जांच में अब दो वरिष्ठ चिकित्सकों से पूछताछ की जा रही है। पश्चिम बंगाल की सीआईडी ने शुक्रवार को मेदिनीपुर मेडिकल के दो वरिष्ठ डॉक्टरों को समन भेजकर कोलकाता स्थित भवानी भवन में बुलाया। इन चिकित्सकों से घटना के विभिन्न पहलुओं को लेकर पूछताछ की जा रही है।

सीआईडी ने मेदिनीपुर मेडिकल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. हिमाद्री नायक और डॉ. दिलीप पाल को तलब किया था। आरोप है कि घटना वाले दिन इन दोनों डॉक्टरों की ड्यूटी निर्धारित थी, लेकिन वे अस्पताल में मौजूद नहीं थे। सीआईडी इस बात की जांच कर रही है कि उस दिन उनकी अनुपस्थिति का क्या कारण था और क्या इससे घटना पर कोई प्रभाव पड़ा।

सात जनवरी 2025 को मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज में प्रसव के बाद पांच प्रसूताओं की तबीयत बिगड़ने का मामला सामने आया। आरोप है कि खराब गुणवत्ता वाले सलाइन के कारण उनकी हालत खराब हुई। इनमें से एक प्रसूता की मौत हो गई। इस घटना ने राज्य भर में हड़कंप मचा दिया, जिसके बाद राज्य सरकार ने सीआईडी जांच के आदेश दिए।

सीआईडी की टीम ने कई बार मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज का दौरा कर जूनियर डॉक्टरों, वरिष्ठ चिकित्सकों, नर्सों, अस्पताल के सुपरिंटेंडेंट, प्रिंसिपल और अन्य विभागाध्यक्षों से पूछताछ की है। संदिग्ध सलाइन और अन्य दवाओं के नमूने भी जांच के लिए एकत्र किए गए हैं। अब दो वरिष्ठ डॉक्टरों से भवानी भवन में पूछताछ की जा रही है।

इस घटना के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज के 12 डॉक्टरों को निलंबित करने की घोषणा की थी। इनमें अस्पताल के आरएमओ और सुपरिंटेंडेंट भी शामिल थे। बाद में एक जूनियर डॉक्टर को भी निलंबित किया गया। इन सभी के खिलाफ कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज की गई, जिसके आधार पर पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *