चंडीगढ़ : फिल्म अभिनेता सलमान खान को धमकी मिलने से बेचैन पाकिस्तान का एक प्रशंसक गैरकानूनी तरीके से भारतीय सीमा में प्रवेश कर गया। वह सलमान खान से तो नहीं मिल पाया पर बीएसएफ ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
पाकिस्तान के लाहौर स्थित गांव ब्रह्मणियां निवासी असलम अली का बेटा शाहिद (32) अभिनेता सलमान खान से मिलने के लिए भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा बिना पासपोर्ट के गैरकानूनी तरीके से पार कर बैठा। अब वह भारतीय सीमा में स्थित पंजाब के इंटेरोगेशन सेंटर में है।
पुलिस को आशंका है कि शाहिद अली स्लीपर सेल का सदस्य या फिर जासूस है। मंगलवार की रात हुई पूछताछ में शाहिद ने स्वीकार किया है कि वह लाहौर में मजदूरी कर परिवार चलाता है। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद कुख्यात गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई ने जैसे ही फिल्म अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी तो वह परेशान हो गया। परिवार को बगैर सूचित किए ही वह सलमान खान से मिलने के लिए चल पड़ा। उसे पता था कि वीजा के बगैर भारत में एंट्री नहीं है।
इसलिए उसने पाकिस्तान सीमा पर सटे एक गांव में रहने वाले भट्ट नाम के व्यक्ति से मुलाकात की। भट्ट ने उसे रात को अंधेरे में कंटीली तार पार करके भारतीय सीमा में भेजा। यहां से वह मुंबई जाना चाहता था लेकिन बीएसएफ ने उसे दबोच लिया। उसका बयान दर्ज करने के बाद बुधवार को उसकी बॉडी स्कैनिंग के बाद उसका मेडिकल करवाया जाएगा ताकि यह पता चल सके कि पाकिस्तान की तरफ से किसी तरह की चिप आदि तो उसके शरीर में फिट नहीं की गई है।