■ पद्मश्री सजन भजनका समेत अन्य समाजसेवियों को किया जायेगा सम्मानित
कोलकाताः समर्पण ट्रस्ट अपने स्थापना दिवस पर समाज के दिवंगत विभूतियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ-साथ उनके योगदान को मान्यता देने का आयोजन कर रहा है। इस अवसर पर समाजीत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सम्मानित व्यक्तियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया जाएगा।
यह भव्य सम्मान समारोह 8 फरवरी, 2025 को निस्तारा बैंक्पेट, प्राइमार्क स्क्वायर, साल्टलेक में आयोजित किया जाएगा। समारोह का मुख्य प्रायोजन प्राचीनतम हिन्दी दैनिक विश्वमित्र द्वारा किया जा रहा है।
इसकी जानकारी समर्पण ट्रस्ट के महासचिव प्रदीप ढेडिया ने दी।
समारोह में पद्मश्री सजन भजनका को सरला बिरला समर्पण शिक्षा अलख सम्मान, संदीप खंडेलिया की श्याम सुन्दर बेरीवाल समर्पण डायमंड बिजनेस अवार्ड, बनवारीलाल सोती को साधुराम बंसल समर्पण समाज निर्माण सम्मान, पवन टिबरेवाल को सत्यनारायण बजाज समर्पण समाज सेवा सम्मान तथा संदीप गुप्ता को श्रीकृष्ण खेतान समर्पण युवा उद्यमशीलता सम्मान प्रदान किया जायेगा।
समर्पण ट्रस्ट के महासचिव प्रदीप ढेडिया ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में जानकारी देते हुए बताया कि ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य समाज, शिक्षा, व्यवसाय, साहित्य, और उद्यम के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने वाले व्यक्तियों का सम्मान करना और उनके योगदान को मान्यता प्रदान करना है। समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए समर्पण ट्रस्ट निष्ठा और समर्पण के साथ कार्यरत है। उन्होंने यह भी बताया कि सम्मान समारोह से पूर्व पद्मश्री सजन भजनका को विशिष्ट व्यक्तित्व सम्मान प्रदान किया जायेगा।
संवाददाता सम्मेलन में ट्रस्ट के सदस्य सोमनाथ अडूकिया, पवन बंसल, पंकज भालोटिया, अभिषेक गुप्ता, महेश भुवालका, पंकज अग्रवाल तथा अमन ढेडिया समेत अन्य गणमान्य पदाधिकारी उपस्थित थे।