निमता : तृणमूल सांसद सौगत रॉय ने राज्य में विपक्षी दल के नेता शुभेंदु अधिकारी पर कटाक्ष किया है। सौगत रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत निमता में आयोजित एक खूंटी पूजन समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उनके साथ मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य और अन्य उपस्थित थे। वहां उन्होंने कहा कि शुभेंदु का बयान नारी विरोधी है जो कि सही नहीं है।
दरअसल 13 सितंबर को भाजपा के नवान्न अभियान में महिला पुलिसकर्मी से शुभेंदु का विवाद हुआ था। अभियान के दौरान महिला पुलिस कर्मी के सामने आने के बाद शुभेंदु अधिकारी ने कहा था कि आप माँ की तरह हो, मुझे मत छुओ, तुम महिला हो और मैं पुरुष। इसे लेकर ही आज सौगत ने शुभेंदु पर द्वेषपूर्ण टिप्पणी करने का आरोप लगाया उनके मुताबिक शुभेंदु इस तरह की टिप्पणी नहीं कर सकते।
नवान्न अभियान में घायल भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को देखने दिल्ली से एक प्रतिनिधिमंडल पहुंचा है। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को भी घटना की जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस पर सौगत रॉय ने कहा कि उस दिन भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने ही हंगामा किया था, फिर वे अब कैसी जांच का दावा कर सकते हैं कि वे खुद घायल हुए थे? उन्होंने कहा कि भाजपा के केंद्रीय प्रतिनिधि पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं को देखने जा रहे हैं लेकिन घायल पुलिसकर्मियों से नहीं मिले रहे हैं। इस तरह का भेदभाव क्यों?
शनिवार को टीटागढ़ स्कूल में हुए बम विस्फोट की जांच एनआईए से करने को लेकर शुभेंदु के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखने को लेकर सवाल पर सौगत राय ने कहा कि इस तरह से कुछ भी चाहने से एनआईए की जांच नहीं की जा सकती। एनआईए जांच तभी कर सकती है जब किसी घटना में आतंकवाद का शक हो। ज्यादातर मामलों में कोर्ट के दखल से यह जिम्मेदारी एनआईए को दी जाती है।