एसएससी कार्यालय से बरामद हार्ड डिस्क और दस्तावेजों की जांच शुरू

CBI

कोलकाता : शिक्षक भर्ती धांधली मामले में सीबीआई ने स्कूल सर्विस कमीशन (एसएससी) के कार्यालय आचार्य सदन से बरामद हार्ड डिस्क और अन्य दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी है। इस मामले को लेकर सोमवार को कमीशन के अधिकारियों ने एक बैठक की।

एसएससी भ्रष्टाचार मामले में सीबीआई के बाद इस बार ईडी ने भी जाँच शुरू की है। ईडी ने सीबीआई को एक पत्र भी भेजा है, जिसमें जांच के लिए सभी संबंधित दस्तावेज मांगे गए हैं। सीबीआई से एफआईआर की चार कॉपियों के साथ सभी संबंधित दस्तावेज मांगे गए हैं। ईडी का मानना है कि शिक्षक बहाली में करोड़ों रुपये का लेनदेन हुआ है। सीबीआई के दस्तावेजों और बाग कमेटी की रिपोर्ट की जांच के बाद ईडी ने एफआईआर दर्ज की। उसके बाद शनिवार और रविवार को सीबीआई ने कई हार्ड डिस्क बरामद किए।

जानकारी के अनुसार 10 हार्ड डिस्क और आठ आलमारियों से शिक्षकों की भर्ती से संबंधित कई फाइलें भी बरामद की गई हैं। सीबीआई अधिकारियों ने इन्हें जांच के उद्देश्य से सर्वर रूम से एकत्र किया है। जांच अधिकारी इन हार्ड डिस्क और दस्तावेजों की जांच करेंगे। जरूरत पड़ने पर उन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए हैदराबाद भेजा जा सकता है।

उल्लेखनीय है कि सर्वर हैकिंग के डर से गत 23 जून से एसएससी कार्यालय में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई ताकि इस कमरे के डेटा को बाहर से किसी भी तरह से एक्सेस नहीं किया जा सके। सीबीआई ने सोमवार को दो फाइलें भी बरामद कीं जिनमें 200 लोगों के नाम थे। हालांकि, सीबीआई ने इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया है। इससे पहले सीबीआई ने हाई कोर्ट के निर्देश पर बिल्डिंग के डाटा रूम को सील कर दिया था। केंद्रीय बल अभी भी कमरे के बाहर तैनात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

72 − = 71