अगले वर्ष होम सेंटर के बजाय अन्य स्कूलों में होगी माध्यमिक-उच्च माध्यमिक की परीक्षाएं

कोलकाता : माध्यमिक और उच्च माध्यमिक की परीक्षाओं को लेकर शिक्षा परिषद पुराने नियमों को लागू करने जा रहा है। अगले वर्ष से होम सेंटर के बजाय अन्य स्कूलों में ही माध्यमिक और उच्च माध्यमिक परीक्षाएं ली जाएंगी। माध्यमिक शिक्षा परिषद के सूत्रों ने बुधवार को इस बारे में पुष्टि की है। बताया गया है कि कोरोना के समय होम सेंटर में परीक्षा के लिए अतिरिक्त अस्थाई इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने की जरूरत पड़ी थी जिसकी वजह से काफी खर्च हुआ था। इसी पर लगाम लगाने के लिए पुराने नियम पर लौटने की तैयारी की जा रही है।

इतना ही नहीं, हर स्कूल में वेन्यू सुपरवाइजरों और निगरानी के लिए शिक्षकों की संख्या भी बढ़ाई गई है। मूल रूप से परिषद पुराने नियमों की ओर लौटना चाहती है ताकि खर्चों पर नियंत्रण किया जा सके।

इस साल, उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 7500 से अधिक स्कूलों में परीक्षाएं ली हैं। इससे हर स्कूल में प्रश्नपत्र भेजने से लेकर हर मामले में खर्च बढ़ गया है। दो साल पहले, हालांकि, परीक्षा केंद्र की संख्या 2,500 से थोड़ी अधिक थी। कोरोना में परीक्षा केंद्रों की संख्या दोगुने से अधिक होने से परीक्षा आयोजित करने की लागत कई गुना बढ़ गई है। इसीलिए होम सेंटर के बजाये अन्य स्कूलों में परीक्षा लेने का फैसला किया गया है।

दरअसल हायर सेकेंडरी परीक्षा का परिणाम 10 जून को सुबह 11 बजे जारी होगा। परिणाम वेबसाइट पर सुबह 11:30 बजे से उपलब्ध होंगे। हालांकि मार्कशीट और प्रमाण पत्र 20 जून से उपलब्ध होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 + = 20