माध्यमिक के नतीजे घोषित, 86.60% परीक्षार्थी सफल

जिलों में पूर्व मिदनापुर टॉप पर

कोलकाता : वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (WBBSE) की ओर से शुक्रवार को माध्यामिक परीक्षा के परिणाम घोषित किए गए।  WBBSE के अध्यक्ष डॉ. कल्याणमय गांगुली ने संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से परीक्षा परिणामों की घोषणा की। इस बार भी जिलों ने कोलकाता को पछाड़ दिया है। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए पूर्व मिदनापुर जिले ने जिलों में सबसे ज़्यादा सफलता दर्ज की है। कलिंपोंग ने दूसरा स्थान जबकि पश्चिम मिदनापुर जिले ने तीसरा स्थान दर्ज किया है। वहीं, कोलकाता चौथे स्थान पर है।

एक नजर में माध्यामिक परीक्षा का परिणाम –

कुल परीक्षार्थी : 10,98,775

पास होने वाले कुल परीक्षार्थी: 9,49,927

पास % :  86.60%

लड़के परीक्षार्थी : 486979

लड़कियां परीक्षार्थी : 605520

लड़कों का पास % : 88.56%

लड़कियों का पास % : 85.00%

टॉप 4 जिले :

पूर्व मेदिनीपुर
कलिंपोंग
पश्चिम मेदिनीपुर
कोलकाता

प्रथम स्थान प्राप्त करने वालों में 2 छात्रों के नाम शामिल

692 नंबर (99%) लाने वाले अर्णव घोराई (बांकुड़ा, रामहरिपुर रामकृष्ण मिशन स्कूल) और रौनक मंडल (पूर्व बर्दवान, बर्दवान सीएमएस स्कूल)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

+ 36 = 41