मुर्शिदाबाद में धमकी भरे पोस्टर मिलने से सनसनी

फरक्का : पंचायत चुनाव से पहले विपक्षी पार्टियों को धमकाने का आरोप तृणमूल पर लगा है। रविवार सुबह मुर्शिदाबाद के रानीनगर इलाके में तृणमूल के नाम के पोस्टर पाए जाने से सनसनी फ़ैल गई है। पोस्टर में चेतावनी दी गई है कि अगर कोई तृणमूल के खिलाफ वोट करने की कोशिश करेगा तो उसका घर जला दिया जाएगा। हालांकि तृणमूल ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, सुबह जागे तो उन्होंने देखा कि कुछ दीवारों पर तृणमूल के नाम से धमकी भरे पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टर में धमकी दी गई है कि ‘पंचायत चुनाव में अगर किसी ने तृणमूल के खिलाफ वोट करने की कोशिश की तो उनके घर जला दिए जाएंगे। उनके मां-बहनों को उठा लिया जाएगा। पुलिस से शिकायत करने से कोई फायदा नहीं।’ पोस्टर के नीचे तृणमूल का नाम लिखा है। हालांकि खबर लिखे जाने तक यह पता नहीं चल पाया है कि रात के अंधेरे में किसने इस पोस्टर को लगाया है।

इस पोस्टर के पाए जाने से जेठिया गांव के निवासी दहशत में हैं। इस बारे में गांव के निवासी पलाश कुमार दास ने कहा कि हमारे गांव में कोई अशांति नहीं है। इसलिए हमें नहीं पता कि इन पोस्टरों को किसने लगाया है। आज सुबह सोकर उठने के बाद इन पोस्टरों को देखा। इस घटना की पूरी जांच होनी चाहिए।

रानीनगर ग्राम पंचायत के भाजपा नेता सायनदीप दास ने कहा कि इस बार यहां ग्राम पंचायत पर भाजपा का कब्जा होगा। इसलिए तृणमूल के गुण्डो ने धमकी भरे पोस्टर लगाकर हमारे समर्थकों को डराने की कोशिश की है। दूसरी ओर रघुनाथगंज ब्लॉक 1 तृणमूल के अध्यक्ष गौतम घोष ने कहा कि ग्रामीणों ने मिलकर निश्चित किया है कि जेठिया गांव में इस साल होने वाले पंचायत चुनाव में तृणमूल का उम्मीदवार कौन होगा। भाजपा जानती है कि तृणमूल इस ग्राम पंचायत पर फिर से कब्जा करने जा रही है। इसलिए उन्होंने लोगों को डराने के लिए इस तरह के फर्जी पोस्टर लगाए हैं।

रघुनाथगंज थाने की पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

− 1 = 1