इतिहास के पन्नों में 08 सितंबरः स्टार ट्रैक ने 56 साल पहले बढ़ाई साइंस-फिक्शन के प्रति दीवानगी

देश-दुनिया के इतिहास में 08 सितंबर की तारीख तमाम शुभ-अशुभ घटनाओं के रूप में दर्ज है। मगर साइंस-फिक्शन यानी साई-फाई शोज के दीवानों के लिए यह तारीख बेहद खास है। 56 साल पहले 1966 में 08 सितंबर को ही अमेरिकी चैनल एनबीसी पर स्टार ट्रैक सीरीज का पहला एपिसोड टेलीकास्ट किया गया था। शुरुआत में इस सीरीज के केवल तीन सीजन ही बनाए गए। यह इतने पॉपुलर हुए कि स्टार ट्रैक अमेरिकी इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का सबसे फेमस ब्रांड बन गया।

स्टार ट्रैक राइटर और प्रोड्यूसर जीन रॉडनबरी के दिमाग की उपज है। जीन एयरफोर्स पायलट थे। उन्होंने 23वीं सदी के आविष्कारों को ध्यान में रखकर स्टार ट्रैक को तैयार किया। यूनाइटेड फेडरेशन ऑफ प्लेनेट्स ने स्टारशिप यूएसएस एंटरप्राइज बनाया था। इसके क्रू मेंबर्स के स्पेस एक्सप्लोरेशन के एडवेंचर्स पर इस शो की कहानी आगे बढ़ती है। शुरुआत में बने तीन एपिसोड को फिलहाल ओरिजिनल सीरीज नाम से जाना जाता है। स्टार ट्रैक की ओरिजिनल सीरीज के अलावा नौ स्पिन-ऑफ टीवी सीरीज और 6 फिल्मों की एक फिल्म फ्रेंचाइजी भी शामिल है। कई मीडिया में इसके अलग-अलग एडॉप्टेशन भी हुए हैं।

इसके अलावा 08 सितंबर को भारत के इतिहास में एक काले अध्याय के रूप में याद किया जाता है। इसी तारीख को 2008 में महाराष्ट्र के मालेगांव में बम ब्लास्ट हुआ था। इस धमाके में करीब 37 लोगों मारे गए थे। साथ ही 125 से अधिक लोग घायल हुए थे। एटीएस ने अपनी जांच में सिमी को आरोपी ठहराया था। सीबीआई ने भी इस दावे की पुष्टि की थी। बाद में जांच का जिम्मा राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंपा गया। एनआईए ने विस्फोट के पीछे अभिनव भारत ग्रुप को जिम्मेदार ठहराया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

70 + = 73