इतिहास के पन्नों में 10 सितंबरः इमरजेंसी में प्लेन हाईजैक, लाहौर में सभी को सुरक्षित बचाया गया

देश-दुनिया के इतिहास 10 सितंबर की तारीख का अहम स्थान है। भारत में इमरजेंसी के दौरान 1976 में 10 सितंबर को ही इंडियन एयरलाइंस के एक विमान को नाटकीय अंदाज में हाईजैक कर लिया गया था।इंडियन एयरलाइंस के बोइंग 737 विमान ने 66 यात्रियों के साथ दिल्ली के पालम हवाई अड्डे से मुंबई (तब बंबई) के लिए उड़ान भरी थी। रास्ते में दो अपहरणकर्ताओं ने पायलट को पिस्तौल दिखाकर विमान का अपहरण कर लिया।

अपहरणकर्ता विमान को लीबिया ले जाना चाहते थे, लेकिन पायलट की सूझबूझ से विमान को लाहौर ले जाया गया और वहां पाकिस्तानी अधिकारियों के सहयोग से यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित मुक्त कराया गया। यह घटना दोनो देशों की सरकारों के अनूठे तालमेल की मिसाल है।

इतिहास में 1846 में इसी तारीख को एलायस होवे ने सिलाई मशीन का पेटेंट कराया था। आज सिलाई मशीन हर घर की सबसे जरूरी चीज बन गई। महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वतंत्र और मजबूत बनाने में सिलाई मशीन का अभूतपूर्व योगदान है। 1847 में दस सितंबर को हवाई द्वीप में पहला थियेटर खुला था।यह खास इसलिए भी था क्योंकि पहली बार फायर प्रूफ थियेटर का निर्माण हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

+ 12 = 14