कोलकाता : दक्षिण 24 परगना जिला के कुलतली थाने की पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र से कोयले की तस्करी करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार की रात में सात लोगों को पुलिस ने ठकुरन नदी के माध्यम से कोयले की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों का घर पाथरप्रतिमा ब्लॉक के एल प्लॉट में है। पुलिस ने 15 टन कोयले के साथ एक ट्रेलर को भी जब्त कर लिया है।
शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला कि कोयले की तस्करी बांग्लादेशी जहाज से की जा रही थी। कोयले की तस्करी कुलतली में एक ईंट भट्ठे में की जा रही थी। घटना में मोईपीठ निवासी जाकिर शेख नाम के शख्स का नाम सामने आया है। कुलतली थाने की पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है। एल प्लॉट निवासी भवशंकर मंडल के ट्रेलर में तस्करी की जा रही थी। हालांकि जाकिर शेख ने इस ट्रेलर को गेहूं ले जाने के लिए किराए पर लिया था। लेकिन गेहूं की जगह कोयले की तस्करी की जा रही थी। कोयले से भरे ट्रेलर को देखकर जब कुलतली थाने की पेट्रोलिंग पुलिस को शक हुआ। उन्होंने ट्रेलर के लोगों से पूछताछ की, लेकिन कोई भी इसके बारे में संतोषजनक जवाब नहीं दे सका और पर्याप्त दस्तावेज नहीं दिखा पाने के कारण पुलिस ने कोयला जब्त कर लिया। कुलतली थाने की पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।