दुर्गापुर में फटे कई गैस सिलेंडर, पांच घायल

दुर्गापुर : पश्चिम बर्दवान ज़िले में स्थित दुर्गापुर शहर के फरीदपुर ब्लॉक के न्यूडांगा इलाके में एक के बाद एक कई सिलेंडर फटने से पांच लोग घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की रात एक गैस की दुकान पर कई सिलेंडर फटने से दुकान की छत ढह गई। दुकान की छत गिरने से तीन लोग दब गए। इस घटना से सोमवार की सुबह इलाके में तनाव की स्थिति पैदा हो गई।

सूत्रों के अनुसार स्थानीय लोगों की मदद से करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद तीन लोगों को विस्फोट के बाद लगे आग से बचाया गया। उन्हें गंभीर हालत में दुर्गापुर महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना में दो अन्य लोग भी घायल हो गए लेकिन किसी तरह उन्होंने अपनी जान बचाई। दुर्गापुर और फरीदपुर थानों की भारी पुलिस बल और दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची। सूचना पाकर पांडवेश्वर विधानसभा के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती मौके पर पहुंचे।

स्थानीय सूत्रों के अक्षय पाल उर्फ कार्तिक लालटू गोस्वामी नाम का व्यक्ति एक दुकान किराए पर लेकर रसोई गैस का व्यवसाय करता था।

अचानक रविवार रात स्थानीय लोगों ने उस दुकान में विस्फोट की आवाज सुनी। विस्फोट में वरुण बड्याकर, सुमंत बाउरी, काली घोष, मिथुन घोष और लोबू कहार नाम के पांच लोग घायल हो गए। तीन लोगों को गंभीर हालत में दुर्गापुर महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस विस्फोट से पड़ोस के मकानों के भी क्षतिग्रस्त होने की खबर है। दुकान के बगल में मकानों के मालिक रमेश साव और मनोज साव के घर और विजय प्रताप लायेक के घर को भी नुकसान पहुंचा है। घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

इस बीच खबर पाकर मौके पर पहुंचे पांडवेश्वर विधानसभा के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने कहा, ‘इतना बड़ा हादसा हुआ, जिससे कई लोग घायल हो गए। मैंने उन्हें अस्पताल भेज दिया है जो गैस सिलेंडर मौजूद हैं उन्हें निष्क्रिय कर दिया जाना चाहिए। सिलेंडर को निष्क्रिय करने के लिए ईसीएल को सूचित किया गया है। बीडीओ और ओसी ने तुरंत आपदा प्रबंधन विभाग को सूचना दी है। हमारे स्थानीय लड़कों ने भी अंदर फंसे चौथे व्यक्ति को बाहर निकाला उसके बाद दोबारा सिलेंडर फटने की घटना न हो, इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 + 7 =