महाराष्ट्र में कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएगी शिंदे सरकार : ममता बनर्जी

Mamata Banerjee : File Photo

कोलकाता : महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार के विश्वासमत हासिल करने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि शिंदे सरकार अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएगी और जल्द ही गिर जाएगी।

सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार के सुर में सुर मिलाया। एक निजी चैनल से खास बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में नवगठित महाराष्ट्र सरकार अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएगी और जल्द ही गिर जाएगी।

उन्होंने यह भी कहा कि महाराष्ट्र में जो सरकार बनी है, वह अनैतिक और अलोकतांत्रिक सरकार है, वे विश्वासमत तो जीत चुके हैं लेकिन लोगों का दिल नहीं जीत पाए हैं। उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि आप अपने बाहुबल का इस्तेमाल कर लोकतंत्र को बुलडोज कर सकते हैं लेकिन देश के लोग लोकतंत्र का इस्तेमाल कर आपको बुलडोज कर देंगे।

ममता ने आरोप लगाया कि असम में लाए गए शिवसेना के विधायकों की जमकर खरीद-फरोख्त हुई है। परिवारवाद के आरोपों पर सफाई देते हुए ममता ने कहा कि बांग्लादेश में शेख मुजिबुर रहमान की मौत के बाद जिस खूबी के साथ शेख हसीना ने सरकार चलाई है, वैसा कोई दूसरा कभी नहीं कर पाता। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में लोग पार्टी या नेता को वोट नहीं देंगे बल्कि भाजपा के खिलाफ मतदान करेंगे।
ममता ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह का नाम लिए बिना कहा कि जिन लोगों ने कभी क्रिकेट नहीं खेला, वे दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट बोर्ड का संचालन कर रहे हैं, जो राजनीति में जनता द्वारा चुनकर आते हैं तो इसमें गलती क्या है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *