ममता एवं शुभेंदु की मुलाकात से स्पीकर खुश, कहा : पार्टी बदलने से मनमुटाव क्यों होगा

कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मुलाकात से विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी ने खुशी जाहिर की है। शनिवार को उन्होंने कहा कि संवैधानिक दायरे में राजनीतिक शिष्टाचार बहुत अच्छी बात है। कोई किसी भी पार्टी में क्यों ना हो अथवा एक पार्टी से दूसरे पार्टी में चला जाए लेकिन मनमुटाव नहीं होना चाहिए। शनिवार को संविधान दिवस के मौके पर राज्य विधानसभा में आयोजित कार्यक्रम में संबोधित करते हुए विधानसभा स्पीकर ने उक्त बातें की हैं।

बनर्जी ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और विपक्ष के नेता अधिकारी के बीच शिष्टाचार मुलाकात के बाद उम्मीद है कि राजनीतिक अंतर के बावजूद दोनों विधानसभा के सभी कार्यक्रमों में बराबर हिस्सा लेंगे।

अध्यक्ष शनिवार को राष्ट्रीय संविधान दिवस समारोह के दौरान विधानसभा में मौजूद थे। वहां उन्होंने पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा, ”मुझे नहीं पता कि विधानसभा के बाहर किसके साथ क्या संबंध हैं लेकिन मैं देखूंगा कि विधानसभा के अंदर क्या होता है।” उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री ने उन्हें विपक्ष के नेता से मिलने के लिए आमंत्रित करके पार्टी से ऊपर उठकर संबंधों को बेहतर रखने का संदेश दिया था। साथ ही उन्होंने दावा किया कि विपक्ष को विधानसभा में किसी भी समारोह में आमंत्रित किया जाता है तो भी वे नहीं आते हैं।

स्पीकर ने दोनों सत्ता पक्ष और विरोधी दलों से अपनी भाषा को संयमित करने को कहा। उनके शब्दों में, “विधानसभा की भाषा मर्यादित होनी चाहिए। बहुतों को यह समझ में नहीं आता है। समझना चाहिए।”

स्पीकर ने कहा, ‘’मैं नहीं समझता कि सिर्फ पार्टी बदलने से निजी संबंध खराब होने चाहिए। सभी को संयमित भाषा का प्रयोग करना चाहिए।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 + 1 =