मुर्शिदाबाद में छिटपुट अशांति, हिंसा को नियंत्रित करने में जुटी राज्य सरकार

‘चुनिंदा’ पुलिस अधिकारियों को बुलाया गया जंगीपुर

मुर्शिदाबाद : पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों में विभिन्न पदों पर कार्यरत 23 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को चार दिनों की ‘विशेष ड्यूटी’ पर जंगीपुर पुलिस जिले में बुलाया गया है। उन्हें रविवार सुबह शमशेरगंज थाने में रिपोर्ट करने को कहा गया है। इस संबंध में शनिवार को राज्य के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था द्वारा अधिसूचना जारी की गई थी। इस बीच शमशेरगंज से सटे फरक्का के महादेवनगर नीमतला इलाके में तनाव की नई खबरें आई हैं।

उल्लेखनीय है कि वक्फ संशोधन अधिनियम को वापस लेने की मांग को लेकर मुर्शिदाबाद सुलग रहा है। विरोध के नाम पर गुंडागर्दी से नवाब के जिले में भयावह स्थिति बन गई है। शांति बहाल करने के लिए उच्च न्यायालय के आदेश पर केंद्रीय बलों को तैनात किया गया है। इस बार विभिन्न जिलों से चयनित पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को रातों-रात मुर्शिदाबाद बुलाया गया है। शनिवार रात राज्य पुलिस ने हावड़ा सीपी, चंदननगर कमिश्नरेट, सीआईडी के डीजी, दार्जिलिंग रेंज के डीआईजी समेत कई पुलिस अधिकारियों को पत्र भेजकर चयनित पुलिसकर्मियों को मुर्शिदाबाद के शमशेरगंज भेजने को कहा गया है। सूत्रों का यह भी कहना है कि शमशेरगंज थाने के ओसी शिवप्रसाद घोष को हटा दिया गया है। उनकी जगह अमित भगत को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इस बीच शमशेरगंज से सटे फरक्का के महादेवनगर नीमतला इलाके में नये सिरे से तनाव फैल गया है। आरोप है कि वहां बमबाजी शुरू ही गई है। दोनों पक्ष चाकू और तलवार सहित कई धारदार हथियार लेकर एकत्र होने लगे है। खबर मिलते ही राज्य पुलिस का एक बड़ा दल घटनास्थल पर पहुंचा है। राज्य पुलिस के डीजी राजीव कुमार खुद मौजूद हैं।

दूसरी ओर शमशेरगंज, सुती और धुलियान इलाकों में भारी संख्या में पुलिस और केंद्रीय बलों को तैनात किया गया है। इलाके में तनाव है। केंद्रीय बल रूट मार्च कर रहे हैं। पुलिस कड़ी नजर रख रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *