एसटीएफ ने अंतरराज्यीय हथियार तस्करी के आरोप में एक को दबोचा

– अभियुक्त के पास से 5 अत्याधुनिक सिंगल शटर आग्नेयास्त्र और एक राइफल भी बरामद

कोलकाता : पश्चिम बंगाल पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने अंतरराज्यीय हथियार तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से 5 अत्याधुनिक सिंगल शटर आग्नेयास्त्र और एक राइफल भी बरामद की है।

एसटीएफ के डीआईजी दीप नारायण गोस्वामी ने रविवार की सुबह बताया कि हुगली जिले के डानकुनी थाना अंतर्गत डानकुनी हाउसिंग मोड़ से शनिवार की देर शाम एक संदिग्ध को पुख्ता सूचना के आधार पर एसटीएफ ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर धर दबोचा था। तलाशी लेने पर उसके पास से 5 अत्याधुनिक सिंगल शटर आग्नेयास्त्र और एक राइफल मिली। इस पर उसे हिरासत में ले लिया गया। एसटीएफ के अनुसार पूछताछ में पता चला कि अभियुक्त हथियारों को पटना से लेकर आया था और मुर्शिदाबाद जिले में एक व्यक्ति के पास पहुंचाने वाला था। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उसकी पहचान मूल रूप से मुर्शिदाबाद जिले के डोमकल थाना अंतर्गत कोकूचिमारा गांव निवासी मशादुल मंडल के रूप में हुई है।

डानकुनी थाने में उसके खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है जिसमें आर्म्स एक्ट सहित अन्य गैर जमानती धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। उससे पूछताछ में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वह आग्नेयास्त्र किससे लेकर आया था और मुर्शिदाबाद में कहां व किसको देने वाला था?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

− 5 = 4