सचिवालय के बाहर प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए सख्त इंतजाम, अंदर बज रहे देशभक्ति गाने

हावड़ा : भारतीय जनता पार्टी के नवान्न (सचिवालय) अभियान को लेकर मंगलवार को बंगाल में राजनीतिक गहमागहमी तेज है। भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक सचिवालय के घेरावे कार्यक्रम को सफलतापूर्वक अंजाम देने के लिए लगातार आगे बढ़ रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ इसे विफल करने के लिए पुलिस ने पूरे हावड़ा की घेराबंदी कर रखी है। नवान्न के बाहर भारी तादाद में सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है जबकि अंदर अलग नजारा देखने को मिल रहा है जहां क्रांतिकारी बाघजातिन की पुण्यतिथि पर देशभक्ति के गीत बज रहे हैं।

दोपहर 12 बजे मंत्री अरूप विश्वास ने बाघजातिन की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। एक तरह से सचिवालय के बाहर होने वाले भाजपा समर्थकों के धरना प्रदर्शन के मुकाबले सत्ता पक्ष देशभक्ति की भावना को ढाल के तौर पर इस्तेमाल करने की जुगत में है।

दरअसल आज क्रांतिकारी बाघजातिन (जतिन दास) की पुण्यतिथि है। यह हर साल सचिवालय में मनाया जाता है। इस साल कोई अपवाद नहीं है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की गैरमौजूदगी में मंत्री अरूप विश्वास ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इससे काफी पहले सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हो गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *