बैरकपुर : उत्तर 24 परगना जिले के टीटागढ़ की केल्विन जूट मिल में मंगलवार को हड़ताल हो गई। मिल के कुछ श्रमिकों द्वारा हड़ताल किये जाने से लगभग साढ़े तीन हजार श्रमिकों के सामने रोजी रोटी का सवाल खड़ा हो गया है। श्रमिकों का आरोप है कि प्रबंधन की ओर से श्रमिकों पर काम का जबरन बोझ डाला जा रहा था, इसलिए श्रमिकों को हड़ताल का रास्ता अख्तियार करना पड़ा।
सुबह ही तांत विभाग के श्रमिकों ने काम बंद किया, उसके बाद एक -एक कर सभी विभाग में काम बंद हो गया। वहीं श्रमिकों द्वारा काम बंद किये जाने से नाराज प्रबंधन ने भी मिल गेट पर कार्य स्थगन की नोटिस चिपका दी। प्रबंधन का आरोप है कि कुछ श्रमिकों ने जबरन मिल में उत्पादन ठप कराया है, इसलिए मिल को बंद करना पड़ा।
एक श्रमिक उमा शंकर का कहना है कि श्रमिकों पर काम का बोझ बढ़ाया गया इसलिए श्रमिकों ने काम बंद किया। तृणमूल श्रमिक नेता अश्विनी शुक्ला ने बताया कि हासिया तांत घर में पहले एक श्रमिक चार मशीन चलाते थे लेकिन प्रबंधन छह मशीन चलाने के लिए दबाव डाल रहा है।