कोलकाता : आलिया विश्वविद्यालय तृणमूल छात्र परिषद की यूनिट के पूर्व अध्यक्ष गियासुद्दीन मंडल को कुलपति मुहम्मद अली को अपमानित करने और उन्हें धमकाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उस पर विश्वविद्यालय के कुलपति के कार्यालय में घुसकर अभद्र भाषा का प्रयोग करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है।
गियासुद्दीन और उसके दल के कुछ अन्य युवकों पर कुलपति के घर पर इस तरह का हंगामा करने का आरोप है। उसके बाद रविवार को टेक्नो थाने की पुलिस ने आरोपित छात्र नेता गियासुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित को पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया है।
शनिवार को एक वीडियो में देखा गया कि कुछ पूर्व छात्र आलिया विश्वविद्यालय के कुलपति मुहम्मद अली के कार्यालय में घुस गए और हंगामा कर रहे है। तृणमूल छात्र परिषद की यूनिट के पूर्व अध्यक्ष गियासुद्दीन मंडल को कुलपति को थप्पड़ मारने की धमकी देते और गाली-गलौज करते देखा गया। इस दौरान कुछ और बाहरी लोग भी थे। उनमें से किसी एक ने वीडियो बनाया। वीडियो में कुलपति को जान से मारने की धमकी देते भी सुना जा सकता है।
आरोप है कि छात्र नेता तृणमूल छात्र परिषद का सदस्य है। हालांकि तृणमूल का दावा है कि आरोपितो से पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है। गियासुद्दीन मंडल को हाल ही में आलिया विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने निष्कासित कर दिया था।
टीएमसीपी अध्यक्ष त्रिनंकुर भट्टाचार्य ने आलिया विश्वविद्यालय में हुई घटना में तृणमूल छात्र परिषद की संलिप्तता को स्वीकार करने से इनकार कर दिया। रविवार को उन्होंने स्पष्ट किया कि वीडियो में दिख रहे लड़कों का पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है। 2017 में पार्टी के साथ उनका रिश्ता टूट गया था। शनिवार को आलिया यूनिवर्सिटी में जो हुआ वह न केवल निंदनीय है, यह तृणमूल छात्र परिषद को बदनाम करने की साजिश है।