शुभेंदु अधिकारी का आरोप- ‘दिल्ली दंगे मामले में गिरफ्तार अंसार ने उन पर भी किया था हमला’

Suvendu Adhikari File Pic

कोलकाता : दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुए दंगों के मामले में गिरफ्तार मुख्य अभियुक्त अंसार को लेकर वरिष्ठ भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी ने भी गंभीर आरोप लगाए हैं। शुक्रवार को उन्होंने दावा किया कि 2 मई को विधानसभा चुनाव के नतीजे की घोषणा के दिन हल्दिया में अंसार शेख के नेतृत्व में ही उनकी गाड़ी पर जानलेवा हमला किया गया था। इतना ही नहीं, नेता प्रतिपक्ष ने दावा किया कि अंसार की हल्दिया में स्वतंत्र आवाजाही है। उन्होंने आरोप लगाया कि अंसार की हिंसक गतिविधियों के बढ़ने के पीछे राजनीतिक समर्थन है।

बताया जा रहा है कि हमले की घटना को लेकर शुभेंदु अधिकारी हाई कोर्ट का भी रुख कर सकते हैं। वे कोर्ट से घटना की एनआईए अथवा सीबीआई से जांच कराने की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि हमले की घटना को एक साल से अधिक का वक्त बीतने के बावजूद राज्य पुलिस ने इस मामले में एक कदम भी जांच नहीं की है, जो बड़ी साजिश की ओर इशारा करता है। उन्होंने कहा है कि उन्हें जान से मारने की साजिश अंसार को साथ लेकर रची गई थी। भाजपा की ओर से एक तस्वीर जारी की गई है, जिसमें अंसार जिले के तृणमूल नेता अजीजुल रहमान के करीब बैठा है।

इस संबंध में तृणमूल ने सफाई दी है कि अंसार के साथ पार्टी का कोई संबंध नहीं है। अजीजुल रहमान तृणमूल के एक नेता हैं। उनके साथ किसी की भी तस्वीर हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

81 − = 77