तृणमूल के दिल्ली प्रदर्शन पर शुभेंदु ने लगाए गंभीर आरोप, जारी किया आंकड़ा

कोलकाता : दिल्ली में तृणमूल के विरोध कार्यक्रम के दिन विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया कि बंगाल के लिए विभिन्न केंद्रीय परियोजनाओं का आवंटन यूपीए राज के मुकाबले एनडीए राज में कई गुना बढ़ा दिया गया है। शुभेंदु ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री को धन्यवाद दिया। अधिकारी ने आंकड़ों पर प्रकाश डालते हुए सोमवार को एक ट्वीट किया है।

अधिकारी ने अपने एक्स हैंडल पर कहा कि मोदी सरकार ने एनडीए काल के दौरान मनरेगा और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना सहित विभिन्न केंद्रीय योजनाओं के लिए आवंटन बढ़ाया। यूपीए काल में पश्चिम बंगाल सरकार को 100 दिनों के काम के लिए 14 हजार 985 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था। मोदी सरकार में अब तक बंगाल को 54 हजार 150 करोड़ रुपये दिये गये हैं।

इसके अलावा विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी ने सोशल मीडिया पर आंकड़े शेयर करते हुए बताया कि यूपीए काल में जहां बंगाल को पांच हजार 431 करोड़ रुपये दिए गए, वहीं नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल सरकार को 11 हजार 51 करोड़ रुपये आवंटित किए।

Advertisement
Advertisement

उन्होंने राज्य और कोलकाता पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के नाम का जिक्र करते हुए तृणमूल नेताओं को चेतावनी दी है। शुभेंदु ने कहा है कि वहां बंगाल पुलिस के अधिकारी नहीं है दिल्ली पुलिस के हैं इसलिए सोच समझकर कुछ करिएगा। शुभेंदु ने लिखा वहां मनोज मालवीय नहीं हैं, विनीत गोयल नहीं हैं इसलिए सोच समझकर कुछ करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *