शुभेंदु का आरोप : केंद्रीय टीम के दौरे से डरकर राज्य में आवास योजना का नाम बदल रही ममता सरकार

Suvendu Adhikari File Pic

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में भाजपा के वरिष्ठ विधायक और नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने एक बार फिर केंद्रीय योजनाओं का नाम बदलने को लेकर ममता सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने राज्य के प्रखंड विकास अधिकारी (बीडीओ) को भेजे गए एक व्हाट्सऐप मैसेज का एक स्क्रीनशॉट ट्विटर पर डाला है जिसमें यह निर्देश दिया गया है कि राज्य भर में आवास योजना के तहत बनाए गए घरों पर नाम और लोगो ठीक ढंग से लिखने को कहा गया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि केंद्रीय टीम के औचक दौरे से डरकर जिलाधिकारी ने सभी बीडीओ को यह निर्देश दिया है ताकि राज्य सरकार को आवास योजना का फंड मिल सके।

ममता सरकार पर केंद्रीय योजनाओं का नाम बदलने का आरोप लगाने वाले शुभेंदु ने कहा कि अब केंद्र से फंड नहीं मिलने के डर से राज्य सरकार के अधिकारी घरों पर सही नाम लगाने के लिए ओवरटाइम कर रहे हैं। मैं केंद्रीय टीम से अनुरोध करूंगा कि वह लाभार्थी घरों को सटीक ढंग से चेक करें क्योंकि बीडीओ शायद उन्हें गुमराह कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आवास योजना के तहत जिन लोगों के घर बने हैं उनसे भी अनुरोध किया है कि प्रशासन को उनकी दीवारों पर योजना के नाम को बदलने ना दें और निरीक्षण दल को दिखाएं। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फंड से पश्चिम बंगाल में 40 लाख घर बनाए गए हैं जिन्हें ममता बनर्जी ने अपना नाम दिया है। अब पैसा कटने के डर से इन घरों पर क्षेत्रीय भाषा में नामकरण को हटाकर असली नामकरण किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

59 − = 54