शुभेंदु का आरोप : पार्षद की हत्या में शामिल हैं थाना प्रभारी

Suvendu Adhikari File Pic

– ममता सरकार को करनी होगी सीबीआई जांच की सिफारिश

कोलकाता : राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने मंगलवार को दावा किया है कि पुरुलिया जिले के झालदा में कांग्रेस पार्षद तपन काँदु की गोली मारकर हत्या के मामले में वहां के थाना प्रभारी संलिप्त हैं। इसके अलावा उत्तर 24 परगना के पानीहाटी में भी तृणमूल पार्षद अनुपम दत्त की हत्या को लेकर उन्होंने सवाल खड़ा किया और कहा कि ममता बनर्जी पर इसके लिए दबाव बनाना होगा कि दोनों ही घटनाओं में सीबीआई जांच की सिफारिश की जाए।

विधानसभा में भाजपा के दो विधायकों के सस्पेंशन के खिलाफ मंगलवार को अन्य विधायकों के साथ धरना दे रहे शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि दोनों ही पार्षदों के परिजनों को हाई कोर्ट में याचिका लगाकर सीबीआई जांच की मांग करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि झालदा में कांग्रेस पार्षद की हत्या के सिलसिले में एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसमें साफ सुना जा सकता है कि थाना प्रभारी कांग्रेस पार्षद को गालियां दे रहे हैं और धमकी देते हुए जल्द से जल्द थाना आने को कह रहे हैं। यह साफ है कि उनकी हत्या में थाना प्रभारी शामिल है इसलिए राज्य पुलिस की जांच से न्याय मिलने की बिल्कुल उम्मीद नहीं है। उन्होंने कहा कि पुलिस अगर जांच करेगी तो सभी साक्ष्यों को मिटाएगी और यही हो रहा है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्षद की हत्या सिर्फ इसलिए की गई ताकि वहां बोर्ड गठन में तृणमूल की राह में कोई रोड़ा ना रह जाए। ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि इतना लोभी इस दुनिया में कोई नहीं होगा कि राज्य की 108 में से 104 नगर पालिकाओं पर कब्जा हो जाने के बावजूद और अधिक कब्जा के लिए खून खराबा हो रहा है। उन्होंने कहा कि दोनों ही घटनाओं की सीबीआई जांच जरूरी है तभी रहस्य पर से पर्दा उठेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 + = 17