लक्ष्य लोकसभा 2024 : फिर बंगाल आ रहे हैं अमित शाह

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में पिछले साल संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी भले ही बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी है लेकिन 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के दौरान 2019 का अपना परफॉर्मेंस बरकरार रखने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। इसी के मद्देनजर अब भाजपा के चाणक्य केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक बार फिर बंगाल दौरे पर आने वाले हैं।

प्रदेश भाजपा के सूत्रों ने इस बारे में जानकारी दी है। बताया गया है कि मई महीने की शुरुआत में शाह बंगाल आएंगे और कई महत्वपूर्ण सांगठनिक बैठक करने वाले हैं। चार अलग-अलग जगहों पर बैठक होने की संभावना है। दरअसल अमित शाह का बंगाल दौरा पिछले दो महीने में तीन बार टल चुका है। एक माह पहले दावा किया जा रहा था कि बंगाली नववर्ष यानी 14 अप्रैल आज ही वह बंगाल आएंगे लेकिन बाद में दौरा टाल दिया गया था और अब मई महीने की शुरुआत में उनके बंगाल आने की संभावना है।

सूत्रों ने यह भी बताया है कि अमित शाह का दौरा काफी राजनीतिक दाव-पेंच से भरा रहने वाला है। इसकी वजह है कि बंगाल भाजपा के नेता केंद्रीय गृह मंत्री की उपस्थिति में राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर ज्ञापन सौंपने वाले हैं और राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

38 − 34 =