शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार : हाई कोर्ट में हाजिरी के लिये कोलकाता रवाना हुई अनुब्रत की बेटी सुकन्या

Calcutta High Court

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में बीरभूम जिला तृणमूल के अध्यक्ष अनुब्रत मंडल की बेटी सुकन्या की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। शिक्षिका के तौर पर नियुक्त सुकन्या हाईकोर्ट की सख्ती के बाद गुरुवार को हाजिर होने के लिए बीरभूम के बोलपुर से कोलकाता के लिए रवाना हो गई हैं। उनके साथ अनुब्रत के भांजा सात्यकी मंडल भी हैं।

दरअसल बीरभूम के कालिकापुर प्राइमरी स्कूल में अनुब्रत की बेटी सुकन्या मंडल शिक्षिका के तौर पर नियुक्त हैं। उन्होंने शिक्षक नियुक्ति पात्रता परीक्षा टेट दी थी और आरोप है कि फेल होने के बावजूद उन्हें नौकरी दी गई है। मंडल की बेटी होने की वजह से जलवा ऐसा था कि वह एक दिन भी स्कूल नहीं गई और हाजिरी खाता उनके घर पहुंचाया जाता था जिस पर वह केवल हस्ताक्षर किया करती थीं।

बुधवार को अधिवक्ता फिरदौस शमीम ने सुमन दास बनाम राज्य सरकार के बीच चल रहे मुकदमे में सप्लीमेंट्री एफिडेविट पर अपनी बहस करते हुए न्यायमूर्ति अभिजीत गांगुली के एकल पीठ में जब यह जानकारी दी तो न्यायाधीश भी चकित हो गए थे। उन्होंने तुरंत रजिस्ट्रार को निर्देश दिया कि अनुब्रत की बेटी सुकन्या और भांजा सात्यकी मंडल के अलावा उसके भाई सुमित मंडल, निजी सहायक अर्क दत्त और दो करीबी लोगों कस्तूरी चौधरी तथा सुजीत बागदी को गुरुवार हाई कोर्ट में पेश होना होगा। उन्होंने जिला पुलिस अधीक्षक को भी यह सुनिश्चित करने को कहा कि इन सभी की उपस्थिति हर हाल में होनी चाहिए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो परिणाम भुगतने होंगे। आरोप है कि इन सभी को टेट परीक्षा में फेल होने के बावजूद शिक्षक की नौकरी दी गई है। कोर्ट की सख्ती के बाद अनुब्रत की बेटी और भांजा कोलकाता के लिए रवाना हो गए हैं। हालांकि बाकी लोगों के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं है। सभी को आज यानी गुरुवार को अपराह्न 3:00 बजे कोर्ट में अपने टेट सर्टिफिकेट और नियुक्ति पत्र के साथ हाजिर होने को कहा गया है।

उल्लेखनीय है कि शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी पहले से गिरफ्तार हैं। शिक्षा राज्य मंत्री रहे परेश चंद्र अधिकारी की बेटी अंकिता अधिकारी को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है क्योंकि वह भी बिना परीक्षा में पास हुए शिक्षक बनी थीं। अब मवेशी तस्करी मामले में गिरफ्तार अनुब्रत मंडल की बेटी को कोर्ट ने हाजिर होने को कहा है। माना जा रहा है कि उनकी भी नौकरी जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

30 + = 31