शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार : बीएड कॉलेजों के प्रबंधकों से पूछताछ शुरू

कोलकाता : राज्य के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बीएड कॉलेजों के प्रबंधकों से पूछताछ शुरू की है। सोमवार को कई कॉलेजों के प्रबंधक निजाम पैलेस स्थित केंद्रीय एजेंसी के दफ्तर पहुंचे हैं। इनमें से एक ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जिस व्यक्ति के खाते में हमलोगों ने पंजीकरण के लिए रुपये डाले हैं वह मानिक भट्टाचार्य का बेटा है। इस बात की जानकारी हमें नहीं थी। आज 50 कॉलेजों के प्रबंधकों से पूछताछ हुई है।

बसीरहाट महाबोधि कॉलेज के सुजीत सरकार ने कहा कि तापस मंडल के निर्देश पर एक व्यक्ति के अकाउंट में रुपये ट्रांसफर किए गए थे। हमें बाद में पता चला कि वह मानिक भट्टाचार्य का बेटा है जो शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में शामिल है।

इधर केंद्रीय एजेंसी के सूत्रों ने बताया है कि जितने भी कॉलेजों के प्रतिनिधि आए हैं उन सभी से पूछताछ हो रही है। सभी का बयान रिकॉर्ड किया जा रहा है। बीएड कॉलेजों से कैसे उन लोगों की सूची बनाई गई थी जिन्हें गैरकानूनी तरीके से शिक्षक की नौकरी मिली है, कैसे लोगों को शामिल किया गया था, आदि के बारे में पूछा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 + 3 =