कोलकाता : पश्चिम बंगाल के कथित शिक्षक भर्ती घोटाले मामले में सीबीआई ने दो और लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक की पहचान तापस मंडल के रूप में हुई है जबकि एक अन्य बिचौलिया नीलाद्रि घोष है। तापस मंडल को पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष मानिक भट्टाचार्य का करीबी माना जाता है।
दूसरा गिरफ्तार व्यक्ति नीलाद्रि घोष है। वह गिरफ्तार अभियुक्त तापस मंडल का करीबी है। सीबीआई का दावा है कि नीलाद्रि शिक्षक भर्ती घोटाले में कथित तौर पर शामिल था। टीएमसी के युवा नेता कुंतल घोष की गिरफ्तारी के बाद उसका नाम सामने आया था। कुंतल घोष ने कई बार दावा किया था कि तापस मंडल और उसके करीबी नीलाद्रि घोष भी सीधे तौर पर घोटाले में शामिल हैं, उन्होंने ही उसके खिलाफ साजिश रची है।
बताया जाता है कि टीएमसी यूथ विंग के नेता कुंतल घोष भी स्कूलों में हुई भर्तियों में हुए घोटाले का आरोपी है। कुंतल घोष के हुगली जिले में स्थित आवास पर ईडी ने छापेमारी भी की थी। कुंतल घोष पर साल 2014 से 2021 के बीच नौकरी की चाह रखने वाले लोगों से 19.5 करोड़ रुपये की वसूली करने का आरोप है।