भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर बर्दवान विश्वविद्यालय में तनाव, छात्रों ने उप कुलपति को घेरा

बर्दवान : वर्दवान विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार सहित कई मुद्दों पर छात्रों ने मंगलवार को प्रदर्शन किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार एसएफआई से जुड़े छात्रों ने मुख्य गेट का ताला तोड़कर प्रवेश किया। विश्वविद्यालय से प्राप्त खबर के अनुसार, छात्र विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। करीब साढ़े तीन घंटे तक उप कुलपति अंदर ही फंसे रहे। विवि के छात्रों ने शिकायत की कि पिछले कुछ वर्षों से रिजल्ट प्रकाशित होने के बावजूद रिजल्ट की हार्ड कॉपी नहीं दी जा रही है। इस साल कई परीक्षाएं बिना प्रवेश पत्र के ही आयोजित की गईं। वाम छात्र संगठन के सदस्यों का दावा है कि इसके पीछे भ्रष्टाचार है। इन समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग को लेकर छात्रों ने कुलपति कार्यालय का घेराव किया। शिक्षण की गुणवत्ता में सुधार के लिए बर्दवान विश्वविद्यालय का मूल्यांकन एनएसी के माध्यम से किया जाना चाहिए। रिपोर्ट लिखे जाने तक छात्र प्रशासनिक भवन में धरना दे रहे थे।

एसएफआई के सदस्य मंगलवार की सुबह बादामतला चौराहे से एक जुलूस लेकर विश्वविद्यालय पहुंचे। मेन गेट पर ताला लगा हुआ था। ईंट से ताला तोड़कर वे विश्वविद्यालय के भीतर घुसे और जमकर नारेबाजी की। हालांकि विवि के कुलपति मौजूद नहीं थे। छात्रों के विरोध के चलते उप कुलपति घिर गए। आंदोलनकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर छात्रों की मांगें नहीं मानी गई तो आंदोलन जारी रहेगा।

उल्लेखनीय है कि बर्दवान विश्वविद्यालय की एमफिल परीक्षा बिना प्रवेश पत्र के आयोजित की गई है। व्हाट्सएप पर रोल नंबर, नाम के साथ बिना किसी फोटो पहचान पत्र के ही परीक्षा आयोजित की गई है। इसके बाद ही विश्वविद्यालय पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। हालांकि ऐसी घटना क्यों हुई, इसका पता लगाने के लिए विश्वविद्यालय ने पहले ही एक जाँच समिति गठित कर दी है। इस बीच, अधिकारियों का दावा है कि कोई अन्य परीक्षा बिना प्रवेश पत्र के नहीं होगी। इन सभी अनियमितताओं के खिलाफ छात्रों का एक समूह आंदोलन में शामिल हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

− 3 = 1