बैरकपुर : पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और राज्यपाल जगदीप धनखड़ के बीच चल रहा विवाद सोमवार को एक बार फिर खुलकर सामने आ गया। शनिवार के बाद सोमवार को डायमंड हार्बर से तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ पर कड़े शब्दों में निशाना साधा।
अभिषेक ने कहा कि मुझे न्याय व्यवस्था पर विश्वास है। लेकिन इस न्याय व्यवस्था ऊंचे पदों पर बैठे एक प्रतिशत लोग दिल्ली के नेताओं और मंत्रियों के इशारे पर काम करते हैं। मैंने राज्यपाल को लेकर कुछ भी नहीं कहा था लेकिन उन्होंने जवाब दिया। इसका मतलब कि तीर सही निशाने पर लगा है। अभिषेक बनर्जी ने आगे कहा कि राज्यपाल चाहें तो एसएससी, पीएससी, नारदा, सारदा हर विषय पर बोल सकते हैं। दिलीप घोष, शुभेंदु अधिकारी जैसे बड़े-बड़े भाजपा के नेता जब अपशब्द कहते हैं तो राज्यपाल कुछ नहीं बोलते हैं। राज्यपाल ने कहा है कि मैंने सीमाएं लांघी हैं। मैंने तो राज्यपाल को कुछ नहीं कहा तो उन्हें बुरा क्यों लगा?
उल्लेखनीय है कि शनिवार को हल्दिया में श्रमिक जनसभा के दौरान अभिषेक बनर्जी ने कहा था कि न्याय व्यवस्था में कुछ लोग ऐसे हैं जो पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर काम करते हैं। कुछ भी होने पर वे सीबीआई जांच का आदेश दे देते हैं। अभिषेक के इसी बयान के बाद सारा विवाद शुरू हुआ था।