अनुब्रत की जांच करने वाले डॉक्टर का दावा- अस्पताल के सुपर के कहने पर मैंने लिखा था बेड रेस्ट

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में कोयला और मवेशी तस्करी मामले में फंसे बीरभूम जिला तृणमूल के अध्यक्ष अनुब्रत मंडल की सेहत खराब बताने वाले डॉक्टर ने दबाव में बेड रेस्ट प्रिसक्रिप्शन लिखने का खुलासा किया है। डॉक्टर के अनुसार एसएसकेएम अस्पताल के सुपर ने ऐसा करने के लिए दबाव बनाया था।

तृणमूल के नेता अनुब्रत मंडल की सेहत खराब के लिए बेड रेस्ट प्रिस्क्रिप्शन लिखने वाले डॉक्टर चंद्रनाथ अधिकारी ने बुधवार को कहा है कि बोलपुर महकमा अस्पताल के सुपर के कहने पर मैंने सफेद कागज पर बेड रेस्ट का प्रिस्क्रिप्शन लिखा था। उन्होंने दावा किया कि उन्होंने अनुब्रत की ना तो कोई जांच की है और ना ही उनकी सेहत के बारे में जाना है।

उल्लेखनीय है कि सीबीआई ने सोमवार को अनुब्रत मंडल को तलब किया था लेकिन अनुब्रत सेहत खराब होने और डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के आधार घर चले गए थे और कहा था कि डॉक्टर ने 14 दिन का रेस्ट बताया है। इस बीच सीबीआई ने उन्हें बुधवार को भी बुलाया लेकिन अभी वह पहुंचे नहीं हैं और सेहत खराब होने का दावा कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

86 + = 94