कोलकाता : पश्चिम बंग हिंदी भाषी समाज के अध्यक्ष हेमंत प्रभाकर के पिता रवीन्द्रनाथ शर्मा नहीं रहे। आज सुबह 9.40 बजे रानीगंज स्थित आवास पर उन्होंने अंतिम साँस ली।
रवीन्द्रनाथ शर्मा एक शिक्षक और विज्ञान आंदोलन के नेता थे।
पश्चिम बंग हिंदी भाषी समाज ने उनके निधन पर शोक व्यक्त की है और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
यह जानकारी पश्चिम बंग हिंदी भाषी समाज की कार्यकारी महासचिव पूनम कौर ने दी है।