मजबूत शुरुआत के बाद लुढ़का शेयर बाजार, बाजार में बढ़ा बिकवाली का दबाव

Sensex

नयी दिल्ली : लगातार दो दिनों की गिरावट के बाद भारतीय शेयर बाजार में आज शुरुआती कारोबार के दौरान तेजी का रुख नजर आया। हालांकि शुरुआती तेजी के बाद अगले 1 घंटे के कारोबार में ही सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक बिकवाली के दबाव में फंस कर तेजी से गिरते हुए लाल निशान में पहुंच गए। बाजार पर अभी भी लगातार बिकवाली का दबाव बना हुआ है, जिसके कारण खरीदारों की ओर से हो रही लिवाली का भी इन सूचकांकों पर कोई खास असर होता नजर नहीं आ रहा है। खरीद-बिक्री के बीच बाजार फिलहाल फ्लैट कारोबार करता हुआ दिख रहा है।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज 334.37 अंक की मजबूती के साथ 58,910.74 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही खरीदारों ने तेज लिवाली शुरू कर दी, जिसके कारण शुरुआती 15 मिनट के कारोबार में ही सेंसेक्स 427.45 अंक की तेजी के साथ 59 हजार अंक का दायरा पार करके 59,003.82 अंक के स्तर तक पहुंच गया।

शेयर बाजार में आई इस शुरुआती तेजी के बाद मंदड़ियों ने मुनाफावसूली के चक्कर में तेज बिकवाली शुरू कर दी, जिसके कारण सेंसेक्स लगातार गिरता चला गया। बीच-बीच में खरीदारों ने लिवाली करके सेंसेक्स को सहारा देने की कोशिश भी की, लेकिन मुनाफावसूली के चक्कर में हो रही बिकवाली का दबाव इतना अधिक था कि ये सूचकांक लगातार नीचे की ओर फिसलता गया। खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स सिर्फ 30.19 अंक की मजबूती के साथ 58,606.56 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी 69.60 अंक की मजबूती के साथ 17,599.90 अंक के स्तर पर आज के कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में हुई खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी में भी पहले 15 मिनट तक तेज उछाल की स्थिति बनी, जिससे ये सूचकांक 133.35 अंक की तेजी दिखाते हुए 17,663.65 अंक के स्तर पर पहुंच गया।

बाजार में आई इस तेजी के बाद मंदड़ियों ने मुनाफावसूली के चक्कर में चौतरफा बिकवाली शुरू कर दी, जिसके कारण निफ्टी लगातार लुढ़कता चला गया। बीच-बीच में बाजार में हो रही खरीदारी से निफ्टी में मामूली सुधार होता हुआ भी नजर आया, लेकिन बिकवाली का दबाव इतना अधिक था कि ये सूचकांक संभल नहीं सका। खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार पूरा होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी सिर्फ 20.80 अंक की बढ़त के साथ 17,551.10 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

मिले-जुले वैश्विक संकतों के बीच आज प्री-ओपनिंग सेशन में भी शेयर बाजार ने मजबूती के साथ शुरुआत की थी। बीएसई का सेंसेक्स 267.36 अंक यानी 0.46 प्रतिशत की बढ़त के साथ 58,843.73 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री-ओपनिंग सेशन में 83.40 अंक यानी 0.48 प्रतिशत की मजबूती के साथ 17,613.70 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को सेंसेक्स 388.20 अंक यानी 0.66 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 58,576.37 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 144.65 अंक यानी 0.82 प्रतिशत का गोता लगाकर 17,530.30 अंक के स्तर पर मंगलवार के कारोबार का अंत किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

+ 70 = 74