कोलकाता : लोकसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने पार्टी नेताओं को बड़ा संदेश दे दिया है।
बुधवार को अपने घर पर पश्चिम मेदिनीपुर के पार्टी नेताओं के साथ बैठक के दौरान उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि पार्टी फोरम से अलग सार्वजनिक तौर पर नेताओं के खिलाफ बयानबाजी करने वालों को पार्टी से निकाल दिया जाएगा। खास बात ये है कि ममता ने यह टिप्पणी अपने भतीजे और तृणमूल युवा गुट के मुख्य चेहरे अभिषेक बनर्जी को पास में बैठाकर की।
उल्लेखनीय है कि एक जनवरी को तृणमूल कांग्रेस के स्थापना दिवस पर तृणमूल के नए और पुराने नेताओं के बीच जुबानी जंग छिड़ गई थी जिसके बाद लोकसभा चुनाव में इसके नुकसान का आकलन किया जा रहा था। अब ममता ने डैमेज कंट्रोल की कोशिश की है।