आईएसएफ और तृणमूल के बीच हुए झड़प मामले में तीन और गिरफ्तार

कोलकाता : दक्षिण 24 परगना के भांगड़ के हातीशाला में आईएसएस और तृणमूल के बीच हुई झड़प को करीब एक सप्ताह बीत चुका है, फिर भी तनाव जस का तस बना हुआ है। कोलकाता पुलिस के लेदर कॉम्प्लेक्स थाना की पुलिस ने आईएसएफ के तीन और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। हातीशाला इलाके में हुई झड़प की वजह से धर्मतला में हुई गड़बड़ी के सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद इन्हें पकड़ा गया। नतीजतन, गिरफ्तार आईएसएफ कार्यकर्ताओं की संख्या बढ़कर 51 हो गई है।

उल्लेखनीय है कि 21 जनवरी को आईएसएफ का स्थापना दिवस था। भांगड़ के हातीशाला इलाके में आईएसएफ और तृणमूल कार्यकर्ताओं-समर्थकों के बीच झड़पें हुईं। इलाके में बमबारी भी हुई। आरोप यह भी है कि तृणमूल के कई पार्टी कार्यालयों में तोड़फोड़ की गई। झड़पों के विरोध में आईएसएफ ने कोलकाता में धर्मतल्ला चौराहे को अवरुद्ध कर दिया। महत्वपूर्ण इलाकों में यातायात पूरी तरह ठप हो गई। पुलिस ने नाकाबंदी शुरू कर दी। आईएसएफ कार्यकर्ताओं-समर्थकों ने कथित तौर पर पुलिस पर भी हमला किया। इसके बाद कोलकाता पुलिस ने आईएसएफ विधायक नौशाद सिद्दीकी को गिरफ्तार कर लिया। अदालत ने आईएसएफ विधायक को एक फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया। इस बीच, आईएसएफ ने नौशाद की रिहाई की मांग को लेकर पिछले बुधवार को कोलकाता में एक नागरिक मार्च बुलाया। आईएसएफ के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने बिना पुलिस की इजाजत के सियालदह से धर्मतला तक जबरन मार्च निकाला लेकिन पुलिस ने जुलूस को नहीं रोका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 + 2 =