कोलकाता : राष्ट्रपति चुनाव को लेकर भी सोमवार को हो रहे बंगाल विधानसभा में मतदान के दौरान ममता बनर्जी कैबिनेट में मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने भाजपा विधायकों पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगाया है। उन्होंने भाजपा विधायकों के आदिवासी परिधान पर सवाल खड़ा किया और कहा कि यह वोटिंग कहां होनी है और किसे वोट दिया गया है, इसका संकेत है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के विधायकों के जो पोलिंग एजेंट हैं उन्होंने भी आदिवासी परिधान पहन रखे हैं जो निश्चित तौर पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।
उन्होंने चुनाव आयोग का ध्यान इस ओर आकर्षित किया है लेकिन आयोग ने इस पर फिलहाल कुछ भी नहीं कहा है।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को बंगाल विधानसभा में वोटिंग के दौरान भाजपा विधायकों ने आदिवासी परिधान और गमछा धारण कर रखा है।