तृणमूल ने राज्यपाल पर लगाया बंगाल को अपमानित करने का आरोप

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉक्टर सी वी आनंद बोस पर सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने हमला बोला है। पार्टी प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा है कि राज्यपाल दरअसल संवैधानिक पद पर बैठकर राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गवर्नर जहां जहां भी गए उन्होंने राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया। चुने हुए प्रतिनिधियों के खिलाफ अनर्गल बातें कीं। यह पश्चिम बंगाल का अपमान है।

घोष ने कहा कि राज्यपाल के बयान कतई बंगाल के लोग स्वीकार नहीं करेंगे। वह हर तरह से बंगाल को नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। दरअसल शनिवार को पंचायत चुनाव के लिए मतदान वाले दिन राज्यपाल ने हिंसा प्रभावित कई जगहों का दौरा किया था।

उसके बाद उन्होंने प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़ा किया था और दूसरे दिन रविवार को दिल्ली चले गए थे। आज वह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलकर हिंसा की रिपोर्ट सौंपने वाले हैं। इसी पर पूछे गए सवाल के जवाब में कुणाल घोष ने कहा कि राज्यपाल का एकमात्र मकसद पश्चिम बंगाल को बदनाम करना है। यह संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति की राजनीतिक मंशा को उजागर करने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *