बनारस में ममता को काले झंडे दिखाए जाने पर तृणमूल-भाजपा में जुबानी जंग तेज

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की 102 नगर पालिकाओं के प्रचंड जीत का परचम लहराकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भाजपा विरोधी रैली करने पहुंचीं तृणमूल सुप्रीमो व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को काले झंडे दिखाए जाने को लेकर बंगाल में तकरार तेज हो गई है। सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी ममता से डरती है इसलिए एक महिला को डराने-धमकाने के लिए उन्हें काले झंडे दिखा रही है।

दूसरी ओर भाजपा ने भी इस पर पलटवार किया है। तृणमूल कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि भाजपा ममता से डरती है, उत्तर प्रदेश में ममता का पैर पड़ने की वजह से नरेन्द्र मोदी के पांव डगमगाने लगे हैं इसलिए उन्हें काले झंडे दिखाए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

+ 73 = 83