कृष्णानगर : नदिया जिले में सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के एक नेता पर फायरिंग हुई है। पीड़ित नेता की पहचान सहदेव मंडल के तौर पर हुई है। बताया गया है कि बुधवार रात अज्ञात हमलावरों ने उन्हें गोली मारी जिसके बाद पहले कोलकाता के एनआरएस अस्पताल और बाद में एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। यहां गुरुवार की सुबह करीब नौ बजे उनके सिर का ऑपरेशन किया गया है, जहां गोली लगी थी।
परिजनों ने बताया है कि गोली लगने के बाद जब उन्हें कोलकाता के अस्पताल में लाया था तब उन्होंने रास्ते में दो बार खून की उल्टी की थी। पुलिस ने बताया कि सहदेव मंडल पेशे से शिक्षक हैं। रात करीब आठ बजे स्थानीय मुड़ागाछा बाजार में पीछे से हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी। उनकी पीठ, पैर और सिर में गोली लगी है। उन्हें तुरंत शक्तिनगर अस्पताल ले जाया गया लेकिन खून बंद नहीं होने की वजह से कोलकाता स्थानांतरित कर दिया गया । सबसे पहले उन्हें कोलकाता के एनआरएस अस्पताल में ले जाया गया जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां वह चिकित्सकों की निगरानी में हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले गत 13 मार्च को उत्तर 24 परगना ज़िले के पानीहाटी में एक तृणमूल पार्षद और पुरूलिया के झालदा में कांग्रेस पार्षद की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी।