डकैती के आरोप में गिरफ्तार तृणमूल नेता का बेटा

बीरभूम : तृणमूल कांग्रेस के एक निर्वाचित ग्राम पंचायत सदस्य के बेटे को पुलिस ने डकैती के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। घटना बीरभूम के तारापीठ थाना क्षेत्र के संध्याजोल गांव की है। आरोपित का नाम अस्मत अली उर्फ विक्टर है। आरोपित के पिता गफ्फार शेख रामपुरहाट दो नंबर ब्लॉक के बुद्धिग्राम ग्राम पंचायत से निर्वाचित तृणमूल कांग्रेस सदस्य हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मल्लारपुर थाने की पुलिस ने सोमवार तड़के अस्मत को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।

तृणमूल कांग्रेस पंचायत सदस्य ने दावा किया कि उनके बेटे को झूठे मामले में फंसाया गया है। उन्होंने दावा किया कि उनका बेटा घर पर सो रहा था। बेटे के चोरी के मामले में शामिल होने का आरोप लगा कर पुलिस उसे घर से उठा ले गयी।

तृणमूल नेता ने आगे कहा कि मेरे बेटे पर आग्नेयास्त्र और बम रखकर डकैती करने का आरोप भी लगाया गया है। तृणमूल नेता इस मामले को लेकर विधायक समेत शीर्ष तृणमूल कांग्रेस नेताओं तक पहुंचे, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

तृणमूल नेता शेख गफ्फार ने कहा कि हमारे एक नेता की मौत की खबर घर आई। हम उसके घर जाने के लिए तैयार हो रहे थे। तभी सुबह पुलिस आ गई और मेरे बेटे को उठा ले गई। मेरे बेटे ने मुझे बताया कि उसने चोरी नहीं की है। लेकिन पुलिस ने उसे बहुत मारा है और हाथ में बम पिस्तौल के साथ एक केस दे दिया है।

वहीं इस मामले में बीरभूम सांगठनिक जिला भाजपा अध्यक्ष ध्रुव साहा ने कहा कि तृणमूल ने बम-बंदूक के बल पर पंचायतों पर कब्जा किया है। अब उनके सदस्य चोरी कर रहे थे। बम, बन्दूकें जमा हो रही थीं। अब यह सामने आ गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *