विधानसभा में भाजपा विधायकों की हाथापाई में घायल तृणमूल विधायक पहुंचे एसएसकेएम अस्पताल

कोलकाता : सोमवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा में सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के विधायकों के बीच हुई हाथापाई की घटना में घायल हुए एक तृणमूल विधायक अपना इलाज कराने के लिए कोलकाता के राजकीय एसएसकेएम अस्पताल पहुंचे।

सबसे अधिक चोट चुंचुड़ा से तृणमूल विधायक असीत मजूमदार को लगी है। उनकी नाक कट गई है जिसमें से खून निकल रहा था। विधायक ने दावा किया कि नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने उनकी नाक पर घूँसा मारा है। एसएसकेएम अस्पताल ले जाने पर उन्हें भर्ती कर उनकी नाक की चिकित्सा शुरू कर दी गई है। वुडबर्न वार्ड में उनकी चिकित्सा शुरू हुई है। सूत्रों ने बताया है कि ईएनटी विशेषज्ञ डॉक्टरों ने उनकी चिकित्सा शुरू की है। उनकी नाक की हड्डी कहीं टूट तो नहीं गई है यह जांचने के लिए एक्स-रे की गई है। उनकी चिकित्सा के लिए मेडिकल बोर्ड का भी गठन कर दिया गया है। अस्पताल जाते समय मजूमदार ने आरोप लगाया कि भाजपा के विधायक तृणमूल कांग्रेस की महिला विधायकों को मार रहे थे। उस समय मैं हाथ जोड़कर उन्हें ऐसा नहीं करने के लिए मना करने गया था तभी शुभेंदु अधिकारी ने मेरी नाक पर घूँसा मारा। उसकी वजह से मेरा चश्मा भी टूट गया है।

विधायक के साथ अस्पताल पहुंचे देवाशीष मुखर्जी ने कहा कि उनकी नाक से काफी खून गिरा है। आज की घटना लोकतंत्र के लिए शर्मनाक है। देवाशीष ने तो यह भी दावा किया कि शुभेंदु ने केवल उन्हें घूसा नहीं मारा बल्कि लात से पेट और अन्य हिस्सों पर भी वार किया है।

इधर विधायक पर हमले के बाद उनके विधानसभा क्षेत्र चुंचुड़ा में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। पीपुलपति मोड़ से घड़ी मोड़ तक तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली। इसमें हुगली और चुंचुड़ा नगरपालिका के चेयरमैन और पार्षद शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

+ 15 = 20