तृणमूल विधायक जीवन साहा का घर सीबीआई ने पूरी रात खंगाला

-तालाब का पानी निकाल कर खोजा जा रहा अभी भी मोबाइल फोन

कोलकाता : सीबीआई ने मुर्शिदाबाद जिले के बड़ज्ञा से तृणमूल विधायक जीवन कृष्ण साहा के घर को पूरी रात खंगाला है। यह कार्रवाई शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में की गई है। शुक्रवार को सीबीआई ने छापा मारा था। देर रात तक उनसे घर पर मैराथन पूछताछ हुई। आरोप है कि मौका पाकर विधायक ने अपना मोबाइल फोन पास के तालाब में फेंक दिया था।

सीबीआई ने तालाब का पानी निकाल कर मोबाइल फोन रात भर तलाशा है। फोन को अब भी तलाशा जा रहा है। विधायक घर पर नजरबंद हैं। सीबीआई अधिकारी शुक्रवार को अपराह्न केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के साथ ओंदी स्थित विधायक के घर पहुंचे थे।

इसके अलावा उनके दफ्तर और मुर्शिदाबाद के साथ ही बीरभूम जिले के कुल छह ठिकानों पर छापा मारा गया था। शुक्रवार की देर शाम केंद्रीय एजेंसी की टीम उनके घर तक सीमित हो गई। यहां से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए हैं। इनमें उम्मीदवारों की सूची और किससे कितने रुपये, लिए गए हैं यह भी एक लिखित दस्तावेज के तौर पर बरामद हुआ है।

उल्लेखनीय है कि इस मामले में पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी, पलासीपाड़ा से तृणमूल कांग्रेस के विधायक मानिक भट्टाचार्य और तृणमूल के अन्य नेता गिरफ़्तार हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 − = 11