चुनाव आयोग की वेबसाइट से तृणमूल विधायक का हलफनामा गायब

कोलकाता : पूर्व मंत्री व तृणमूल कांग्रेस विधायक जाकिर हुसैन के घर और फैक्ट्री से करोड़ों रुपये की बरामदगी को लेकर जहां एक तरफ राज्य में हड़कंप मच गया है, वहीं इस बीच राष्ट्रीय चुनाव आयोग की वेबसाइट से वर्ष 2021 के विधानसभा चुनाव के दौरान दिया गया उनका चुनावी हलफनामा गायब है।

हालांकि वेबसाइट में 2016 के विधानसभा चुनाव के दौरान जाकिर हुसैन की ओर से दायर हलफनामा शामिल है। 2016 के हलफनामे के मुताबिक उस वक्त विधायक के परिवार की सालाना आय 1.89 करोड़ रुपये और कुल संपत्ति 27 करोड़ रुपये थी। इधर इस बारे में आयोग का कहना है कि अगर ऐसा मामला है तो यह संभवतः तकनीकी समस्या के कारण हुआ होगा। आयोग ने मामले को देखने का आश्वासन दिया है। जाकिर से जब इस बारे में संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि यह बिल्कुल आयोग का मामला है, वे इसके बारे में कुछ नहीं जानते।

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को केंद्रीय एजेंसी ने बंगाल के पूर्व मंत्री और मुर्शिदाबाद जिले के जंगीपुर के विधायक जाकिर हुसैन के घर व फैक्ट्री से 11 करोड़ रुपये बरामद किए थे। आयकर विभाग के अधिकारियों ने केंद्रीय सशस्त्र बलों के कर्मियों के साथ गत बुधवार व गुरुवार को मुर्शिदाबाद और कोलकाता की कुल 28 जगहों पर छापेमारी की थी। आयकर विभाग ने इस मामले में उन्हें कोलकाता में तलब किया है। उन्हें अगले सप्ताह पेश होने को कहा गया है। उन्हें पिछले पांच साल की आय के दस्तावेज और कारोबार से जुड़े दस्तावेज लाने को कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

+ 49 = 58