तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने मिथुन चक्रवर्ती को कहा गद्दार

रायगंज : अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती कभी तृणमूल के राज्यसभा सांसद थे लेकिन अब वे भाजपा में हैं और राज्य में भाजपा के लिए प्रचार कर रहे हैं। तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने गुरुवार को एक जनसभा से मिथुन को गद्दार कहा। ममता ने दावा किया कि मिथुन अपने बेटे को बचाने के लिए भाजपा में शामिल हुए हैं। गुरुवार को रायगंज में तृणमूल की जनसभा से ममता बनर्जी ने मिथुन पर हमला बोला।

तृणमूल सुप्रीमो ने कहा कि मिथुन चक्रवर्ती को मैंने राज्यसभा सांसद बनाया। लेकिन मुझे नहीं पता था कि वह बंगाल का एक और बड़ा गद्दार है। वह अपने बेटे को बचाने के लिए सिर झुकाए आरएसएस कार्यालय गए। डर के मारे वह मुंबई में आरएसएस कार्यालय गए और कहा कि मैं एक सेवक हूं।

ममता ने सख्त भाषा में कहा कि जो गंदे हैं, जिनके पास आदर्श नहीं हैं, मैं उन्हें इंसान नहीं मानती। जो लोग लड़ सकते हैं, उन्हें मैं इंसान मानती हूं।

उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव 2021 से पहले मिथुन भाजपा में शामिल हो गए थे।

भाजपा का कहना है कि मिथुन चक्रवर्ती के बारे में ऐसी ओछी बात करना ठीक नहीं, उनकी कोई राजनीतिक महत्वाकांक्षा नहीं है।

भाजपा प्रवक्ता शमिक भट्टाचार्य ने इस संदर्भ में कहा कि मिथुन की वित्तीय ईमानदारी पर कभी कोई सवाल नहीं उठा सकता। वह लंबे समय तक सबसे ज्यादा करदाता रहे। वह एक राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता हैं जिनका भारत भर के लोगों के दिलों में स्थान है। उनके मुताबिक, अगर मिथुन की राजनीतिक महत्वाकांक्षा होती तो वह चुनाव लड़ते, राज्यसभा जा सकते थे, लेकिन वह नहीं गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

60 + = 62