कोलकाता : पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के शहीद दिवस कार्यक्रम से पहले कोलकाता में गुरुवार की सुबह से हो रही छिटपुट बारिश के बावजूद तृणमूल कार्यकर्ता भीग कर भारी संख्या में धर्मतल्ला पहुंच रहे हैं। सुबह से हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर धर्मतल्ला में हो रही सभा स्थल का रुख किया है।
उत्तर और दक्षिण कोलकाता के विभिन्न चौक चौराहों पर पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए पानी की व्यवस्था की गई है। उन्हें सुरक्षित पहुंचाने के लिए भी पुलिस ने चाक चौबंद व्यवस्थाएं की है। इधर मौसम विभाग ने बताया है कि सारा दिन राजधानी कोलकाता में रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी जिसकी वजह से शहीद दिवस कार्यक्रम के उत्साह में खलल पड़ सकता है।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस कार्यक्रम की मुख्य वक्ता हैं। उनके लिए सुरक्षा की अलग से चाक चौबंद व्यवस्था की गई है। अलग गेट बनाए गए हैं। हालांकि मंच खुला है इसलिए बारिश के बीच मुख्यमंत्री को संबोधन में समस्या हो सकती हैं। तृणमूल कांग्रेस के बड़े नेता जैसे पार्थ चटर्जी, फिरहाद हकीम, अभिषेक बनर्जी, अरूप रॉय आदि सभा स्थल पर पहुंचने लगे हैं। शहीदों के परिवार के लोग भी पहुंचे हुए हैं। दोपहर के बाद मुख्यमंत्री का संबोधन होना है। इधर सुबह के समय से ही हावड़ा, सियालदह, कोलकाता जैसे स्टेशनों से हजारों की संख्या में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता महानगर के चारों ओर से रैली निकालकर सभा स्थल की ओर जा रहे हैं इसीलिए अधिकतर क्षेत्रों में ट्रैफिक व्यवस्था रोक दी गई है।
धर्मतल्ला जैसे क्षेत्र जहां फोर लेन सड़के हैं वहां एक ही लेन को चालू रखा गया है और टू लेन को वन लेन में तब्दील कर दिया गया है।