नगर पालिका उपचुनाव में लहराया तृणमूल का परचम

  • दूसरे नंबर पर वामदल

कोलकाता : बनगांव और आसनसोल के दो वार्डों में तृणमूल ने भारी मतों से जीत हासिल की है। परिणाम घोषित होते ही विजय उत्सव शुरू हो गया।

दरअसल पिछले नगर निकाय चुनाव में बनगांव नगर पालिका के वार्ड नंबर 14 से तृणमूल उम्मीदवार दिलीप दास जीते थे लेकिन शपथ लेने से पहले ही उनकी मौत हो गई। इस बीच, आसनसोल वार्ड नंबर 6 से तृणमूल उम्मीदवार संजय बनर्जी ने उपचुनाव जीत लिया था। विधान उपाध्याय मेयर बने। लेकिन उन्होंने उपचुनाव नहीं लड़ा। नियमों के मुताबिक उन्हें एक सीट जीतनी थी। इसलिए संजय बनर्जी ने पार्टी के कहने पर इस्तीफा दे दिया। इन दोनों सीटों पर पिछले रविवार को उपचुनाव हुए थे। बुधवार को परिणाम की घोषणा हुई है।

बुधवार की सुबह निश्चित समय पर मतगणना शुरू हुई। कुछ ही देर में दोनों सीटों के नतीजे साफ हो गए। बनगांव के वार्ड नंबर 14 से तृणमूल उम्मीदवार पापाई राहा ने 2882 वोटों से जीत हासिल की। यहां भाजपा दूसरे नंबर पर रही। आसनसोल से तृणमूल उम्मीदवार बिधान उपाध्याय ने भी भारी मतों से जीत हासिल की। उन्हें 6683 वोट मिले। यहां वामपंथी दूसरे स्थान पर रहे। उन्हें 1206 वोट मिले हैं जो बहुत ही महत्वपूर्ण है। आसनसोल में भाजपा तीसरे स्थान पर खिसक गई है।

उल्लेखनीय है कि मतदान के दिन बनगांव और आसनसोल दोनों में अशांति की छिटपुट घटनाएं हुई थीं। तृणमूल-भाजपा दोनों ने एक-दूसरे पर वोट हासिल करने के लिए बाहरी लोगों को लाने का आरोप लगाया था। बनगांव से जीते उम्मीदवार पापाई राहा ने परिणाम घोषित होने के बाद कहा कि बीजेपी वाले जानते थे कि हारेंगे इसलिए वे आरोप लगा रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 + 6 =