माध्यमिक परीक्षा के लिए तुगलकी फरमान : सवा घंटे शौचालय नहीं जा सकेंगे परीक्षार्थी

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में माध्यमिक परीक्षा 7 मार्च यानी सोमवार से तय समय के अनुसार शुरू हो जाएगी। माध्यमिक शिक्षा परिषद के अध्यक्ष कल्याणमय गांगुली ने शनिवार की अपराह्न प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की पुष्टि की। साथ ही उन्होंने बताया कि इस बार पेपर लीकेज रोकने के लिए सवा घंटे तक परीक्षार्थियों को शौचालय जाने की अनुमति नहीं होगी। हालांकि इसे लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं और अभिभावकों ने नाराजगी भी जताई है।

शिक्षा विभाग का मानना है कि प्रश्नपत्र मुख्य तौर पर शौचालय जाने के समय ही व्हाट्सऐप के जरिए लीक किए जाते हैं। दूसरी तरफ परीक्षार्थियों के अभिभावकों के एक वर्ग ने इस कदम का कड़ा विरोध किया है। उनका कहना है कि इस तरह किसी को सवा घंटे तक शौचालय जाने से रोकने पर उसकी तबीयत खराब हो सकती है। परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों पर काफी दबाव होता है। ऐसे में बार-बार शौच लगना स्वाभाविक है, इस पर रोक नहीं लगाई जानी चाहिए।

पहले की तरह ही परीक्षा कक्ष में मोबाइल, स्मार्ट वॉच और किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट के साथ प्रवेश वर्जित रहेगा। पहले यह भी सुझाव दिया गया है कि व्हाट्सऐप पर प्रश्न पत्र को लीक होने से रोकने के लिए परीक्षा केंद्रों के पास इंटरनेट सेवा को परीक्षा चलने तक बंद कर दिया जाए, हालांकि इसे व्यवहारिक नहीं पाया गया। परीक्षा केंद्रों पर क्लोज सर्किट टीवी कैमरों से निगरानी पर जोर दिया जा रहा है। उम्मीदवार पारदर्शी बोर्ड या क्लिप बोर्ड अपने साथ ले जा सकते हैं। वे अपने पास पानी की बोतल, मास्क और सैनिटाइजर भी रख सकते हैं। राज्य प्रशासन ने माध्यमिक परीक्षा से संबंधित कंट्रोल रूम गत 26 फरवरी से शुरू किया गया है। पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर- 033 23213626 समेत कई नंबर दिए गए हैं। परिषद ने कहा कि माध्यमिक परीक्षा खत्म होने तक हेल्पलाइन खुली रहेगी। माध्यमिक परीक्षा 7 मार्च से 16 मार्च तक चलेगी। परीक्षा सुबह 11.45 बजे से अपराह्न तीन बजे तक चलेगी।

छात्रों के मुकाबले अधिक है छात्राओं की संख्या

गांगुली ने बताया कि पिछली माध्यमिक परीक्षा 2019 में परीक्षा केंद्रों पर जाकर हुई थी। कोरोना पर काबू पाने के बाद 2022 में फिर से परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा की व्यवस्था की गई है। इस वर्ष माध्यमिक परीक्षा में सर्वाधिक परीक्षार्थी बैठने वाले हैं, जिनकी संख्या 11 लाख 26 हजार 63 है। इनमें से छात्रों की संख्या 5 लाख 59 तथा छात्राओं की संख्या 8 लाख 26 हजार 604 है। उन्होंने यह भी कहा कि इस साल कोरोना की स्थिति को ध्यान में रखते हुए परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई है। माध्यमिक परीक्षाएं इस साल राज्य के 4,194 परीक्षा केंद्रों पर होंगी। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर आइसोलेशन रूम की व्यवस्था की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

48 + = 51