कोलकाता में वन विभाग के हत्थे चढ़े कछुओं के सौदागर

कोलकाता : एस्प्लानेड बस स्टैंड से बड़ी संख्या में कछुओं के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। लालबाजार स्थित कोलकाता पुलिस मुख्यालय के सूत्रों ने बताया है कि वन विभाग की टीम के साथ मिलकर पुलिस ने दोनों को घेर कर धर दबोचा। इनके पास कछुओं की मौजूदगी की सूचना पहले से वन विभाग की टीम को मिली थी। पता चला था कि दोनों धर्मतल्ला बस स्टैंड पर आने वाले हैं जिसके बाद ही इनकी घेराबंदी करने की योजना पुलिस के साथ मिलकर बना ली गई थी।

गुरुवार को तड़के दो लोग संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रॉली बैग लिए हुए नजर आए जिसके बाद इन्हें घेर कर पकड़ लिया गया। बैग की तलाशी लेने पर उसमें से 509 कछुए बरामद हुए हैं। पता चला है कि वह तस्करी के लिए इसे ले जा रहे थे। फिलहाल जांच के लिहाज से उनके नाम का खुलासा नहीं किया गया है। उनसे पूछताछ कर इनके अन्य साथियों के बारे में पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

+ 53 = 58